स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को एक अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। यह गोली उनके पेट में लगी है। गोली लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके सुरक्षा कर्मियों ने हमलावर को अरेस्ट कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉबर्ट फिको हैंडलोवा शहर में एक क्लचरल इवेंट में शामिल होने गए थे। जब वह इवेंट से बाहर आने लगे तो घात लगाकर बैठे एक हमलावर ने उनपर अचानक एक के बाद एक 4 गोलियां चला दी। जिसमें एक गोली उनके पेट में लग गई और वह जख्मी हो गए।
इस घटना की पुष्टि स्लोवाकिया के संसद के उपाध्यक्ष लुबोस ब्लाहा ने भी की है। गोली लगने के बाद रॉबर्ट के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को अरेस्ट कर लिया। अरेस्ट करने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।