सिद्धू मूसेवाले के करीबी प्रगट सिंह के घर पर बीती रात 2 बाइक सवार हमलावरों ने फायरिंग की है। फायरिंग करने के बाद हमलावरों ने फोन कर धमकी दी और 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें हमलावर दिखाई दे रहे हैं।
मैसेज पर लिखा- जल्द मारेंगे

हमलावरों ने फायरिंग करने के बाद इंग्लैंड के नंबर से फोन कर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि फिर मत कहना कि बताया नहीं। जल्द ही मारेंगे, लोहा तुम्हारे साथ नहीं जाएगा, बच के रहना। जल्दी से एक गनमैन ले आओ। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप। अगर तुम खुद को बचा सको तो बुलेटप्रूफ फॉरच्यूनर 0093 ले लो।
गेट पर लगी गोलियां
हमलावरों की तरफ से चलाई गई गोलियां घर के गेट पर लगी हैं। हमलावर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गए हैं, पर अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और उन्हें गेट से गोली का निशान मिला है।