लुधियाना में दिवाली की रात के पटाखों की वजह से लगी आग की 45 घटनाएं सामने आई है। आग बुझाने में 35 से ज्यादा पानी की गाड़ियां लगी रही। पूरी रात करीब 100 फायर कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहे। बीती रात सबसे बड़ी आग की घटना गांव जरखड़ में देखने को मिली। जो गुरद्वारा आलमगीर साहिब के पास स्थित है।
जानाकरी के मुताबिक, गांव जरखड़ में प्लास्टिक के सामान का गोदाम है जहां, आग पटाखे की चिंगारी के कारण लगी। आग को बुझाने के लिए लोग खुद ही जुट गए। उन्होंने फायर ब्रिगेड को भा इसकी जानकारी दी। रात 12 बजे तक गांव जाखड़ में लगी पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।
पुलिस लाइन में लगी आग
वहीं, दूसरी ओर पुलिस लाइन में भी भयानक आग लग गई। पटाखे की चिंगारी पुलिस लाइन में बंद गाड़ियों पर गिरी। जिसके बाद आग देखते ही देखते काफी फैल गई और बड़ी संख्या में वाहन जल गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
LIG फ्लैट के पास सिलेंडर फटा
बताया जा रहा है कि सेक्टर 32 स्थित एलआईजी फ्लैट के पास सिलेंडर फट गया। जानकारी के मुताबिक, सुमित कुमार ने कहा कि वह फ्लैट नंबर 551 में अपनी मां और पत्नी के साथ रहता है। घटना के वक्त उसकी पत्नी कहीं रिश्तेदारों से मिलने गई हुई थी। जबकि वह अपनी मां के साथ गली में खड़ा था। अचानक घर में तेज धमाके की आवाज आई। उसने घर के अंदर जाकर देखा तो वहां गैस सिलेंडर फट गया था।
जानकारी के मुताबिक, आग की लपटें पूरे घर में फैल गई। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई। सुमित ने बताया कि उसका पूरा घर जल गया है। इसके साथ ही घर की छत भी टूट गई है। पड़ोसियों के चार घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं।
करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया
टिब्बा रोड की गुरमेल पार्क के पास प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। आग लगने के कारण ग्राउंड फ्लोर पर पड़ा माल राख हो गया। लोगों के मुताबिक, प्लास्टिक का माल इतना ज्यादा भरा हुआ था कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी दिक्कत आई। इलाके के बिजली बंद करवाकर करीब डेढ़ घंटे तक फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
कपड़ा फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर लगी आग
गुरु अर्जुन देव नगर गली नंबर 6 में किड एड नामक कपड़ा फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि आग लगने से होजरी का सामान और कुछ मशीनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसी तरह ओर भी कई घटनाएं देखने को मिलती रही।