अक्सर हमने किस्से-कहानियों में सांप और नेवले की लड़ाई के बारे में सुना और सिर्फ पढ़ा है। पर कभी दोनों के बीच की लड़ाई को देखा नहीं है। कहा जाता है सांप और नेवला एक-दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं। अगर ये दोनों एक-दूसरे के सामने आ गए तो लड़ाई पक्की की है। पर पटना एयरपोर्ट पर सांप और नेवले की लड़ाई की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल, पटना एयरपोर्ट के रनवे पर एक सांप और तीन नेवलों के बीच भीषण लड़ाई हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नेवला और सांप एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। दोनों के बीच की लड़ाई को किसी ने अपने फोन पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि केवल एक नेवले और सांप के बीच लड़ाई हो रही है। लेकिन बाद में दो और नेवले वहां पहुंच जाते हैं और सांप पर वार करने लगते हैं। सांप भी अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश करता है लेकिन नेवले उस पर लगातार हमला करते रहते हैं।