जालंधर में आज ESI अस्पताल के डॉक्टरों ने 9 बजे से लेकर 11 बजे तक धरना दिया। यह धरना होशियारपुर में ESI अस्पताल में मरीज के डॉक्टर से की गई मारपीट को लेकर किया गया। जिस कारण डॉक्टर को हार्ट अटैक आ गया और उन्हें ICU में भर्ती करवाया गया।
होशियारपुर में मरीज ने किया डॉक्टर पर हमला
डॉक्टर सरबजीत ने बताया कि उनके ESI अस्पताल होशियारपुर में दवाई लेने आए मरीज ने एसएमओ सुनील भगत पर हमला कर दिया था। जिसके चलते उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर ने बताया कि वह आईसीयू में भर्ती है। इसके चलते ही आज जालंधर में डॉक्टरों ने धरना लगाया है।
सरकार से सुरक्षा की रखी मांग
डॉक्टर सरबजीत ने आगे कहा कि हम दिन-रात एक करके मरीजों का ईलाज करते हैं। पर कुछ मरीज अपना आपा खो देते हैं और डॉक्टरों पर हमला कर देते हैं। हम इसके सख्त खिलाफ हैं और सरकार से अपील करते हैं कि वह हमें सुरक्षा मुहैया करवाए। ताकि हम बिना डरे मरीजों का ईलाज कर सकें।
जानें क्या था पूरा मामला
दरअसल होशियारपुर के ESI अस्पताल में डॉक्टर ने मरीज को बिना पर्ची के दवाई देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद मरीज ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया और डॉक्टर को धमकी देने लगा। इसके बहस इतनी बढ़ गई कि मरीज ने डॉक्टर से मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसके बाद डॉक्टर को हार्ट अटैक आ गया और उसे ICU में भर्ती करना पड़ा।