ख़बरिस्तान नेटवर्क : स्पेन में टेलीकॉम व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। न ही मोबाइल कॉल हो रही है और इंटरनेट व अन्य सेवाएं चल रही हैं। लोग इस समस्या से काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं और सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। क्योंकि 4 दिन पहले भी इस सभी नेटवर्क ने एकसाथ काम करना बंद कर दिया था।
इमरजैंसी नंबर भी नहीं चल रहे
स्पेन में पूरे देश का नेटवर्क प्रभावित हुआ है। इसमें मोटिविस्टार, ऑरेंज, वोडाफोन, डिजीमोबिल और ओटू जैसे सिम ब्रांड हैं। जिनके नेटवर्क बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। सबसे चिंता करने वाली बात यह है कि इमरजैंसी में इस्तेमाल होने वाले नंबर 112 भी ठप पड़ा हुआ है।
सोमवार से आनी शुरू हुई दिक्कतें
सोमवार सुबह 5 बजे से ही नेटवर्क संबंधित समस्याएं आनी शुरू हो गई थी। लोगों ने इसकी शिकायतें दर्ज करवानी शुरू कर दी थी। पर देखते देखते ही पूरे देश में यह समस्या बढ़ गई और न तो फोन कॉल हो पा रही है और न ही इंटरनेट चल रहा था। स्पेन के मैड्रिड, बार्सिलोना, मलागा, वालेंसिया, मर्सिया, सेविले, बिलबाओ जैसे बड़े शहरों में भी यह समस्याएं हैं।
टेलीकॉम कंपनियां हल निकालने में जुटी
वहीं टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि वह इस समस्या का हल निकालने में लगी हुई हैं। फोन और इंटरनेट की सेवाओं को बहाल करने के लिए एक पूरी टीम को तैयार किया गया है। जो इसका जल्द से जल्द समाधान निकालने में जुटी हुई है। कुछ शहरों में समस्या को सुलझा लिया गया है। पर अभी भी पूरे देश में इसको ठीक नहीं किया जा सका है।