फाजिल्का के जलालाबाद के ब्राह्मणी वाला में एक थैले में से 10 देसी बम बराम किए गए हैं। इन देसी बम का उस समय पता चला जब एक कबाड़ वाला घर के बाहर रखे थैले को उठाने गया। इस दौरान ब्लास्ट हो गया और वह जख्मी हो गया।
बारुद लाकर तैयार किए थे बम
शुरूआती जानकारी में सामने आया है कि गांव के ही बलवीर सिंह नाम के व्यक्ति ने यह बम तैयार किए थे। जानवरों का शिकार करने के लिए बारूद लाकर देसी बम तैयार किए थे l जिसके ऊपर आटा लगाकर रखा जाता हैl जब जानवर उक्त आटे को खाने लगता है तो बम ब्लास्ट हो जाता हैl
पुलिस ने मौके पर पहुंच बम किया नष्ट
इस घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके से 10 बम बरामद किए और उन्हें नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है इन बम का इस्तेमाल जानवरों का शिकार करने के लिए किया जाता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।