गुड मॉर्निंग जी।
एक दिन में 85 फ्लाइट्स को मिली धमकी
एक बार फिर 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार इनमें एअर इंडिया की 20, इंडिगो की 20, विस्तारा की 20 और अकासा की 25 फ्लाइट्स शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर
किसान पंजाब में हाईवे पर लगाएंगे पक्का मोर्चा
किसाने अपने मुद्दों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया कि 26 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे के बाद फगवाड़ा, बटाला, मोगा के पास डाबरू और संगरूर के पास पक्का मोर्चा लगाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
शिरोमणि अकाली दल नहीं लड़ेगा उपचुनाव
शिरोमणि अकाली दल पंजाब उपचुनाव में नहीं लड़ेगा। शिरोमणि अकाली दल की वर्किंग कमेटी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर
अकाली नेता सोहन ठंडल भाजपा में शामिल
पंजाब में उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका दिया है। अकाली दल के सीनियर नेता सोहन सिंह ठंडल जल्द भाजपा में शामिल हो चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान में कार हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
राजस्थान के सिरोही जिले में आज सुबह हाईवे पर एक कार पलटने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में अब बिना NOC के होंगी रजिस्ट्री
पंजाब सरकार में अब बिना NOC के रजिस्ट्री हो पाएंगी। गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने NOC की शर्त खत्म करने वाले प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
जस्टिन ट्रूडो ने विदेशी वर्कर्स को दिया एक और बड़ा झटका
भारत और कनाडा के संबंध कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। वहीं इसी बीच अब जस्टिन ट्रूडो ने एक नई घोषणा कर दी है। दरअसल जस्टिन ट्रूडो ने विदेशी वर्कर्स की संख्या कम करने का फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर
सलमान खान को धमकी देने वाला अरेस्ट
मुंबई पुलिस ने सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शेख हुसैन शेख मौसिन के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर
चक्रवात 'दाना' के कारण ओडिशा में भारी बारिश
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर ओडिशा और बंगाल में हाई अलर्ट जारी किया गया है। दाना 24 अक्टूबर की देर रात करीब 2 बजे ओडिशा के तट से टकराएगा। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब पुलिस की लेडी इंस्पेक्टर पर केस दर्ज
पंजाब के मोगा में SHO इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल और 2 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन पुलिसकर्मियों पर अफ़ीम तस्करों की मदद करने का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
आज का पंचांग; तारीख 25 अक्टूबर, दिन शुक्रवार है। शुक्रवार को कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। ये तिथि शुक्रवार देर रात 3 बजकर 23 मिनट तक रहेगी।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमांटिक मूड में नजर आएंगे। साझेदारी में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके अंदर ऊर्जा रहने के कारण आप प्रत्येक कार्य को करने में तत्पर रहेंगे।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए आध्यात्म के कार्यो से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा आपको निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। दोस्तों के साथ आप कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी। आप खानपान पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे आपकी पेट संबंधित समस्याएं भी दूर होंगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। परिवार में कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। दान-पुण्य के कार्यों में आपकी खूब रुचि रहेगी। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर संयम रखने के लिए रहेगा। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आएं। आप किसी को धन उधार देने से बचें। आपका ध्यान भगवान की भक्ति में लगा रहेगा, जिससे आपको मानसिक शांति भी मिलेगी। आप किसी के मामले में बेवजह ना बोलें।
कन्या (Virgo)
आज के दिन आपके लिए प्रेम व स्नेह की भावना आपके मन में रहेगी। आपकी इनकम बढ़ेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा से संबंधित कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे और आपको प्रमोशन दे सकते हैं। आप संतान को कहीं घूमाने-फिराने लेकर जा सकते हैं।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। माता-पिता से प्रेम व स्नेह बना रहेगा। आपको पिछले किए गए निवेशों से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ रोमांटिक मूड में नजर आएंगे, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें अपने प्रयासों में तेजी लानी होगी।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप उन्नति की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपका कोई मित्र आपके घर में मुलाकात करने आ सकता है। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को किसी एक्सपर्ट की राय लेकर ही निवेश करना बेहतर रहेगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। गृहस्थ जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी। आप परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेगी। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।
मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातक के लिए आज का दिन इनकम के सोर्स को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ किसी डिनर डेट पर जा सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान बढ़ाने वाला रहेगा। आप यदि परिवार के किसी सदस्य को कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। संपत्ति को लेकर कोई लड़ाई-झगड़ा बढ़ने की संभावना है। कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में जीत मिलती दिख रही है। आपको अपने संतान के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि आपको कार्यक्षेत्र के कामों में कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होती दिख रही है। आपको अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आपकी कोई चीज खो गई थी, तो वह भी आपको मिल सकती है। आप किसी को भी बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो आपको उसमें समस्या होगी।