बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर ओडिशा और बंगाल में हाई अलर्ट जारी किया गया है। दाना 24 अक्टूबर की देर रात करीब 2 बजे ओडिशा के तट से टकराएगा। इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। साथ ही तूफान की दस्तक से लोगों में जबरदस्त खौफ है। दाना के कारण ओडिशा और बंगाल के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है।
300 फ्लाइट कैंसिल, 552 ट्रेनें रद्द
भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम 5 बजे से 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक 16 घंटे करीब 300 फ्लाइट्स कैंसिल रहेंगी। साथ ही साउथ ईस्ट रेलवे ने 150, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198, ईस्टर्न रेलवे ने 190 और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। कुल 552 ट्रेनें रद्द की गई हैं।
ओडिशा में NDRF और फायर ब्रिगेड की 288 टीमें तैनात
ओडिशा ने नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (NDRF), ओडिशा डिजास्टर रिलीफ फोर्स (ODRF) और फायर ब्रिगेड की 288 टीमें तैनात की हैं। वहीं तूफान से प्रभावित 14 जिलों के स्कूल-कॉलेज 25 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। साथ ही सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
डॉक्टर्स की छुट्टियां रद्द
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सभी विधायकों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में रहने का आग्रह किया है। डॉक्टर्स की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों में वापस बुलाया गया है। ओडिशा में करीब 10 लाख लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है।
जगन्नाथ मंदिर पूजा अपने समय पर होंगी
बता दें कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर के पुजारी रामकृष्ण प्रतिहारी के मुताबिक इस दौरान मंदिर में होने वाले सभी पूजा विधान अपने समय पर होंगे। लेकिन, श्रद्धालुओं से 25 अक्टूबर तक नहीं आने की विनती की गई है। तूफान का बंगाल में भी असर दिखेगा।
इन जिलों में देखने को मिलेगा असर
पश्चिम बंगाल: पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि कोलकाता, हावड़ा, हुगली और झारग्राम में 23 से 24 अक्टूबर के बीच भारी बारिश हो सकती है।
ओडिशा: 24 अक्टूबर को पुरी, खुर्दा, गंजम और जगतसिंहपुर जिलों के लिए अलग-अलग भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें अत्यधिक भारी वर्षा (20 सेमी से अधिक) और बिजली के साथ आंधी की संभावना है।
आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र में भारी बारिश के साथ 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।