पंजाब में दिल्ली-कटरा एक्सप्रैस हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर गुरदासपुर में पुलिस और किसानों के बीच टकराव देखने को मिला। किसानों ने अधिकारियों पर आरोप लगाए कि उन्हें बिना बताए जमीनें पर जबरदस्ती कब्जा किया और मुआवजा भी सहीं नहीं दिया।
जमीन अधिग्रहण से पहले जानकारी नहीं दी
किसानों का कहना कि प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया का उल्लंघन किया है। क्योंकि न तो अधिकारियों ने जमीन अधिग्रहण करने से पहले उन्हें जानकारी दी और न ही पूरी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। किसानों की जमीनों को जबरन छीना जा रहा है।
किसान नेताओं ने साफ किया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं। उन्होंने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है और कहा है कि बिना सहमति के जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को रद्द किया जाए।