जालंधर में किसान संगठनों ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को न माना गया तो 9 नवंबर को हाईवे जाम कर देंगे। हम सरकार से अपील कर रहे हैं कि वह हमारी मांगों को पूरा कर दें वर्ना पंजाब में फिर से रेलवे और हाईवे पर धरने शुरू हो जाएंगे।
संयुक्त किसान मोर्चे के प्रधान मनजीत सिंह ने कहा कि सरकार ने अभी तक हमारी कोई भी मांग को पूरा नहीं किया गया है। इसी मुद्दे को लेकर पिछले दिनों लुधियाना में सभी किसान संगठनों की मीटिंग हुई। जिसमें गेहूं, चावल और गन्ने के रेट बढ़ाए जाएं।
4 नवंबर तक पूरा किया जाए मांगों को
उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो इसका भारी विरोध किया जाएगा। 9 नवंबर को धन्नोवाली फाटक के पास हाईवे और रेलवे पर जाम लगा कर पक्के धरने पर बैठा जाएगा। 4 नवंबर तक उनकी मांगों को पूरा कर दिया जाए नहीं तो फिर 9 नवंबर को किसान हाईवे जाम करेंगे।
किसानों का बकाया राशि जल्द मिले
उन्होंने आगे कहा कि सरकार शुगर मिल को चलाने का नोटिफिकेशन 10 नवंबर तक जारी करे। फगवाड़ा शुगर मिल में किसानों के 42 करोड रुपए की बकाया राशि रहती है। जिसे जल्दी से जल्द किसानों के बैंक खाते में जमा करवाए जाए।
इस दौरान यह लोग उपस्थित रहे
इस मौके पर मनजीत सिंह राय के साथ बलविंदर सिंह मली नंगल, देवेंद्र सिंह धालीवाल, संतोष सिंह संधू, संदीप अरोड़ा कुलदीप सिंह वजीरपुर मौजूद रहे।