पंजाब में एक व्यक्ति ने माइनिंग विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर 50 लाख रुपए का घोटाला किया। जिसके बाद पुलिस ने स्टेट साइब क्राइम ने मामले की जांच करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है। खुद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इसकी जानकारी साझा की है।
इस तरह से हुआ था फर्जी वेबसाइट का खुलासा
पंजाब में अवैध माइनिंग को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी। इस सुनवाई के दौरान माइनिंग विभाग ने बताया कि अवैध माइनिंग को लेकर सख्त कदम उठाए गए हैं। पर कुछ लोगों ने माइनिंग की फर्जी वेबसाइट तैयार कर ली। वहां से अवैध माइनिंग के परमिट जारी करने लगे।
प्लानिंग के तहत बनाई गई थी वेबसाइट
सुनवाई के बाद स्टेट साइबर सेल में इसको लेकर केस दर्ज किया गया। जिसके बाद यह केस दर्ज किया गया है। इसके बाद स्टेट साइबर सेल ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो खुलासा हुआ कि यह पूरी तरह प्लानिंग से काम किया गया है। इस गिरोह में शामिल लोगों ने ऐसा कर राज्य के रेवेन्यू से 50 लाख का नुकसान पहुंचाया गया है।