पंजाब में फर्जी IAS अफसर को मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है, उसके पास से नकली आईडी कार्ड और राजस्थान नंबर की कार बरामद हुई है, जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ था। आरोपी लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने ठगी करता था।
ऐसे खुली फर्जी IAS की पोल
दरअसल पवन कुमार दिव्यांग और वह फर्जी IAS अफसर बनकर लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने मोहाली बुलाता था। वह लोगों के सामने बड़े-बड़े अधिकारियों के संपर्क में होने का दिखावा करता था। ताकि उस पर किसी को शक न हो सके। पर जिस होटल में वह इस बार ठहरा था वह के स्टाफ को उस पर शक हुआ।
बहस के बाद होटल स्टाफ को हुआ शक
आरोपी पवन की होटल में उन लोगों के साथ बहस हो गई, जिसे वह नौकरी दिलाने के बहाने लेकर आया था। इस दौरान होटल के स्टाफ को उसके बर्ताव पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिसन मौके पर पहुंच कर उसे अरेस्ट कर लिया। और उससे नकली आईडी कार्ड, कई विभाग के दस्तावेज और राजस्थान नंबर की कार बरामद की गई है। जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ है।
पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। पुलिस अधिकारी इस मामले में फिलहाल ज्यादा जानकारी देने से बच रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेंगे।