पंजाब में सरकार ने 4 मार्च को छुट्टी का ऐलान किया है । पंजाब सरकार के आदेशों के बाद डीसी गुरदासपुर ने 4 मार्च को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है। जारी आदेशों के अनुसार, गुरदासपुर जिले के उपमंडल डेरा बाबा नानक में श्री चौला साहिब जी का मेला हर साल बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जाता है।
उप-मंडल मजिस्ट्रेट डेरा बाबा नानक से प्राप्त रिपोर्ट और श्री चौला साहिब जी मेले की महत्ता को ध्यान में रखते हुए उप-मंडल डेरा बाबा नानक में पंजाब सरकार के सभी कार्यालयों, सरकारी और गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में 4 मार्च को स्थानीय सरकारी अवकाश घोषित किया जाता है। हालांकि, इस दिन निगमों, बोर्डों Universities और educational institutions की तरफ़ से आयोजित की जा रही परीक्षाएं पहले की तरह ही होंगी।