ख़बरिस्तान नेटवर्क : कांग्रेस के विधायक सुखविंदर कोटली के खिलाफ जालंधर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 6 दिन पहले आदमपुर हलके के भोगपुर सीएनजी प्लांट का विरोध करने पर सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
CNG प्लांट के विरोध में जाम किया था हाईवे
पंजाब के अलग अलग शहरों में सीएनजी प्लांटों के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं आदमपुर शहर में भोगपुर शुगर मिल के अंदर लगाए जा रहे प्लांट का लोग पिछले आठ महीनों से लगातार विरोध कर रहे हैं। 23 अप्रैल को निकाले गए रोष मार्च और नेशनल हाईवे पर दिए गए धरने के चलते जालंधर पुलिस की ओर से विधायक सुखविंदर सिंह कोटली और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस जब चाहे उन्हें गिरफ्तार कर सकती है -कोटली
वहीं दूसरी तरफ कोटली ने कहा कि प्रशासन पर्चा दर्ज करके लोगों की आवाज को दबा नहीं सकता। पुलिस जब चाहे उन्हें गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन वह लड़ाई से पीछे नहीं हटेगा। आदमपुर हलके के लोगों को ध्यान में रखते हुए वह अपनी जान भी कुर्बान कर देंगा।
जसवंत कुमार के बयानों पर दर्ज एफआईआर
जानकारी के अनुसार यह एफआईआर राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी इंडिया (NHAI) के अधिकारी जसवंत कुमार के बयानों पर दर्ज की गई है। बता दे कि जसवंत सिंह एनएचएआई के साइट इंजीनियर हैं। जसवंत के पास पठानकोट चौक से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सुपरवाइज है।