अमृतसर के मजीठा पुलिस स्टेशन के बाहर धमाका हुआ है। जिससे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। धमाका थाने के अंदर करीब साढ़े नौ बजे हुआ, जिसके बाद थाने के गेट बंद कर दिए गए। इस मौके पर थाने के बाहर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। धमाका इतना जोरदार था जिससे थाने की खिड़कियां टूट गईं।
खड़ी कार का टायर फटने से हुआ हादसा
पंजाब पुलिस बॉर्डर रेंज के DIG सतिंदर सिंह देर रात मौके पर पहुंचे। एसएसपी ग्रामीण चरणजीत सिंह के मुताबिक, धमाका थाने में खड़ी कार का टायर फटने से हुआ। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। बता दें कि अमृतसर जिले में 6 दिन के अंदर पुलिस चौकी और थाने में विस्फोट की यह दूसरी घटना है। 29 नवंबर की रात को अमृतसर शहर के गुरबख्श नगर चौकी में विस्फोट हुआ था।