ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों युवक एक ट्रैवल एजेंट से जबरन वसूली के मामले में वांछित थे। तीनों बदमाशों की जांघ में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अपराधी बिना नंबर प्लेट वाली स्विफ्ट कार में सवार थे।
बदमाशों की जांघ में गोली लगी
पहले तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों की जांघ में गोली मारकर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो अवैध पिस्तौल भी बरामद की है। बदमाशों को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों की पहचान 23 साल के अंकुश, 24 साल के मुदित और 24 साल के अभिजीत मंड के रूप में हुई है।
जानें पूरा मामला
बता दें कि इन तीनों बदमाशों में से एक ने खुद को गैंगस्टर प्रभ दास्सूवाल बताकर ट्रैवल एजेंट को धमकाया था। साथ ही बदमाशों ने ट्रैवल एजेंट से 50 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी।