जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिले के जंगल में आंतकियों के होने की सूचना मिली थी। सेना, पैरामिलिट्री फोर्सेज और पुलिस नौनट्टा, नागेनी पेयास और आसपास के इलाकों में ऑपरेशन चला रही है। आतंकियों की तलाश की जारी है।
2 जवान हुए शहीद
बता दें कि बीते दिन शनिवार(10 अगस्त) को अनंतनाग के कोकरनाग में आतंकियों की फायरिंग से हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा शहीद हो गए थे। वहीं, 3 जवान और 2 नागरिक घायल हुए थे। इनमें से एक नागरिक की आज अस्पताल में मौत हो गई। अनंतनाग में भी सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।
16 जुलाई को डोडो में हुए हमले में शामिल थे
माना जा रहा है कि अनंतनाग मुठभेड़ में शामिल आतंकी 16 जुलाई को डोडा के मुठभेड़ में शामिल थे। वहां सुरक्षाबलों से बचने के बाद वे किश्तवाड़ जिले से अनंतनाग में घुसे हैं।डोडा में 15 जुलाई को आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन और पुलिसकर्मी समेत 5 जवान शहीद हो गए थे।
पुलिस ने 4 आतंकियों के स्केच किए जारी
1 अगस्त - जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई। हालांकि, BSF के जवानों ने पहले ही घुसपैठिए को मार गिराया। BSF जवानों की चेतावनी के बाद भी घुसपैठिया नहीं रुका, जिसके बाद फायरिंग में वह मारा गया। घुसपैठिए की पहचान और मकसद का पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार घुसपैठिया भारत-पाक सीमा की जीरो लाइन पार कर रहा था जो बॉर्डर प्रोटोकॉल का उल्लंघन था।
5 अगस्त - जम्मू-कश्मीर के अखनूर और सुंदरबनी सेक्टरों में LOC के पास घुसपैठियों के दो समूहों को देखा गया था। जिसके बाद सेना के जवानों ने गोलीबारी की। वहीं आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
27 जुलाई - माछिल सेक्टर के पास जंगल एरिया में एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया था। एनकाउंटर में राइफलमैन मोहित राठौर शहीद और मेजर समेत 4 जवान घायल हो गए। रक्षा विभाग के सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) आतंकियों की घुसपैठ करा रहा था। BAT के साथ SSG कमांडो और पाकिस्तानी सेना के सैनिक आतंकवादी संगठनों के साथ आतंकियों को कश्मीर भेज रहे थे।
18 जुलाई - जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन इलाके में सेना ने 18 जुलाई को एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिराया था। सेना को यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों-सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। इसमें दो जवान घायल हुए।
6 ,7 जुलाई - मुदरघम और चिन्निगम फ्रिसल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई थी। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया था। 2 जवान भी शहीद हुए थे। अधिकारियों के अनुसार, मारे गए आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे। इनमें एक पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी संगठन का स्थानीय कमांडर भी था।
26 जून - डोडा जिले के गंडोह इलाके में 26 जून को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। सुबह 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था, जिसके बाद सुबह 9.50 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ था।