खबरिस्तान नेटवर्क : 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद प्रशासन लगातार शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। बता दें कि ताजा मामले में पुलिस ने नूह हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है। बताया जा रहा है कि शरारती तत्व अरावली की पहाड़ियों में छिपे हुए थे। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंसा में छह लोगों की जान चली गई
बता दें कि को नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से निकाली गई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर एक समुदाय ने पथराव कर दिया था और उसके बाद भयानक हिंसा भड़क गई थी। हिंसा के दौरान छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए थे जिनका इलाज अभी भी चल रहा है। नूह में माहौल अभी भी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है।
3 राज्यों का पुलिस आरोपियों की तलाश में
वहीं कई आरोपियों का दूसरे शहर भाग जाने की जानकारी भी मिली है। हरियांणा पुलिस उतर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली पुलिस के साथ मिल कर आरोपियों की तलाश कर रही हैं।