यूं तो टेस्ला और स्पेसएक्स (X) के सीईओ एलन मस्क आए दिन सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। उनके कई पोस्ट तो काफी वायरल भी होते हैं। हाल ही के दिनों में उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महिलाओं के हेल्थ से जुड़ी पोस्ट शेयर की है जोकि काफी वायरल हुआ है।
इस पोस्ट के जरिए एलन मस्क ने कहा कि हार्मोनल बर्थ कंट्रोल का इस्तेमाल महिलाओं के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस पोस्ट में हार्मोनल बर्थ कंट्रोल पिल्स को लेकर एलन मस्क ने क्या राय दी है।
हार्मोनल बर्थ कंट्रोल पर एलन मस्क की राय
एलन मस्क ने 17 मार्च को महिलाओं क हेल्थ को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि हार्मोनल बर्थ कंट्रोल महिलाओं में डिप्रेशन और सुसाइड की एक गंभीर वजह बन सकती है या इसके जोखिम को बढ़ा सकता है।
X पर मस्क लिखते हैं कि 'यह जरूरी है कि महिलाएं हार्मोनल बर्थ कंट्रोल के प्रभावों को जानें, क्योंकि यह डिप्रेशन का एक महत्वपूर्ण कारण है और यह आत्महत्या के खतरे को भी बढ़ाता है।
उन्होंने आगे लिखा है कि 'यह कोई वैल्यू स्टेटमेंट नहीं है, बल्कि ये सिर्फ एक पब्लिक सर्विस अनाउंसमेंट है। बर्थ कंट्रोल के अन्य उपायों में ये साइड इफेक्ट्स नहीं है।'
जानिए क्यों इस मुद्दे पर बोले एलन मस्क
बता दें, एलन मस्क ने अमेरिकी टेलीविजन कमेंटेटर और लेखक एशले सेंट क्लेयर की एक्स पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी बात रखी, जिसमें एशले सेंट क्लेयर ने लिखा था, कि 'मैंने कभी भी हार्मोनल बर्थ कंट्रोल का इस्तेमाल नहीं किया। इसके सीरियस साइड इफेक्ट्स होते हैं। यह डिप्रेशन और आत्महत्या के खतरे को बढ़ाता है।'
— Ashley St. Clair (@stclairashley) March 17, 2024
एशले आगे लिखती हैं, कि 'महिलाएं जब अपने डॉक्टर से इन लक्षणों को लेकर बात करती हैं, तो डॉक्टर्स आमतौर पर गोली को बंद करने या फिर वैकल्पिक और नॉन हार्मोनल बर्थ कंट्रोल का इस्तेमाल करने का सुझाव नहीं देते हैं। वे केवल एक अतिरिक्त मनोरोग दवाई प्रिस्क्राइब करते हैं और फार्मास्युटिकल कॉकटेल देते हैं।'
क्या होता है बर्थ कंट्रोल पिल्स
बर्थ कंट्रोल पिल्स गर्भनिरोधक का एक रूप है जो गर्भावस्था को रोकने के लिए हार्मोन का उपयोग करती है। इन गोलियों का इस्तेमाल कई अलग-अलग तरीके जैसे-पीरियड साइकिल को रेगुलर करने की बात हो, या हैवी पीरियड्स और एडेनोमायोसिस की समस्या में की जाती है।
हालांकि गर्भावस्था को रोकने के लिए जब आप इस गोली को सही तरीके से लेती हैं तो यह 99.9% तक प्रभावी होती है। लेकिन जैसे हर चीज के अपने नुकसान होते हैं ठीक ऐसे ही बर्थ कंट्रोल पिल्स के भी अपने नुकसान हैं।
क्या हैं बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने के खतरे
- बता दें कि इन पिल्स को लेते वक्त कुछ सावधानियां बरतना जरूरी होता है। इससे होने वाले कॉमन रिएक्शन्स हैं जैसे
- उल्टी और दस्त की समस्या होना
- मूड स्विंग्स होना
- ब्लड प्रेशर बढ़ने की समस्या होना
- कुछ स्टडीज के मुताबिक महिलाओं में कामेंच्छा की कमी होना
- संबंध बनाते समय ऑर्गेज्म की प्राप्ति न होना
- ऐसे में आप इसका इस्तेमाल करने से पहले हेल्थ प्रोवाइडर की सलाह जरूर लें
- हालांकि अगर डिप्रेशन और आत्महत्या के खतरे की बात करें तो इसे लेकर अभी और अधिक रिसर्च की जरूरत है।