चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 12 सीटों के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया है। 3 सितंबर को उपचुनाव होगा। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो गई है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 और 27 अगस्त है।
रिपोर्ट के मुताबिक मानें तो इनमें से ज्यादातर सीटें बीजेपी और सहयोगी दलों के जीतने की संभावना है। वहीं संभावना है कि तेलंगाना की सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है। इसके अलावा बाकि अन्य सीटों पर एनडीए के जीतने की संभावना बताई जा रही है।
9 राज्यों की 12 सीटों पर उपचुनाव
बता दें कि 9 राज्यों की 12 सीटों पर यह उपचुनाव होगा। इसमें असम, बिहार और महाराष्ट्र की दो सीटें, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा की एक-एक सीट शामिल है। नतीजों की घोषणा भी उसी दिन शाम 5 तक कर दी जाएगी।