पंजाब में चुनावों से ठीक पहले इलेक्शन कमिशन ने जालंधर और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफ कर दिया। इलेक्शन कमिशन ने जालंधर के स्वप्न शर्मा और लुधियाना के कमिश्नर कुलदीप चहल को ड्यूटी से हटाने का फैसला किया है। जल्द ही दोनों कमिश्नरों की जगह नए कमिश्नर की तैनाती की जाएगी।
इलेक्शन कमिशन ने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को लिखा लैटर
पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को लिखे लैटर में इलेक्शन कमिशन ने कहा है कि दोनों अधिकारियों को गैर-चुनाव-संबंधित काम सौंपा जाए। साथ ही आयोग ने चीफ सेक्रेटरी से जालंधर और लुधियाना में खाली पद को भरने के लिए योग्य अधिकारियों का एक पैनल उपलब्ध कराने को कहा है।
जालंधर के डीसी को भी हटाया जा चुका है
आपको बता दें कि चुनावों के लेकर इलेक्शन कमिशन जालंधर के डीसी विशेष सारंगल और पुलिस अधिकारियों को भी हटा चुकी है। इनमें रोपड़ रेंज के उस समय के ADGP जसकरन सिंह और बॉर्डर रेंज के DIG नरिंदर भार्गव थे।