लुधियाना में शुक्रवार सुबह ईडी की टीम ने शहर के मशहूर कॉलोनाइजर और कारोबारी विकास पासी के सभी ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने शहर में तमाम जगहों पर छापेमारी की और अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ की, जिसमें ईडी कारोबारी विकास पासी से भी पूछताछ कर रही है। छापेमारी की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन बताया जा रहा है कि रियल एस्टेट से जुड़ी एक डील को लेकर वह काफी समय से ईडी के निशाने पर थे।
एपल हाइट्स के नाम से मशहूर है कंपनी
बिजनेसमैन और कॉलोनाइजर विकास पासी की एप्पल हाइट्स नाम से अपनी कंपनी है। विकास पासी शहर के मशहूर कॉलोनाइजर और जॉकी रियल एस्टेट का जाना-पहचाना चेहरा हैं। विकास पासी का लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर भी ऑफिस है। ईडी ने सुबह उनके सभी ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की छापेमारी के बाद लुधियाना के सभी रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों में दहशत का माहौल है।
ईडी ने सुबह करीब 6 बजे सभी जगहों पर छापेमारी की और कई घंटों के बाद भी पूछताछ जारी है और अभी भी ईडी के अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।