ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने यूट्यूबर एल्विश यादव और हरियाणवी गायक फाजिलपुरिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी प्रॉपर्टी को अटैच कर लिया है। ईडी की टीम ने यह कार्रवाई यूपी और हरियाणा में की है। दोनों पर मनी लॉड्रिंग के तहत यह एक्शन लिया गया है।
दोनों कलाकार Financial irregularities में शामिल
ईडी ने जांच में पाया कि ये दोनों कलाकार Financial irregularities में शामिल हैं। अब उनकी प्रॉपर्टी को लेकर आगे की कानूनी प्रक्रियाएं शुरू की जाएगी। दोनों कलाकारों के फैंस के लिए यह बेहद चौंका देने वाली खबर है, क्योंकि दोनों कलाकारों की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है।
पहले पूछताछ की, फिर लिया एक्शन
इससे पहले ED ने एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के बयान दर्ज किए थे और उनसे लंबी पूछताछ की थी। एल्विश यादव पर आरोप है कि वह सांपों की डिलिवरी कराता है। जिसमें नोएडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।
NDPS मामले के तहत हुआ है मामला दर्ज
एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।