पंजाब में बीते दो दिनों में काफी ज्यादा बारिश हुई है। जिस कारण कई शहरों में जलभराव की समस्या देखने को मिली है। वहीं रोपड़ और श्री आनंदपुर साहिब में बारिश के कारण 13 स्कूलों में पानी भर गया है। जिस कारण जिला प्रशासन ने उक्त स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
इन स्कूलों में छुट्टी का ऐसान
इन स्कूलों में सरकारी प्राइमरी स्कूल भल्लड़ी, नानग्रां, खाबड़ा, खेड़ा कमलोट, भैणी, अमरपुर बेला, ब्रह्मपुर, लोअर और महिलवां के साथ-साथ सरकारी मिडिल स्कूल महिलावां, खानपुर, सरकारी हाई स्कूल कुलग्रां, दसग्राई और सरकारी सीनियर स्कूल सुखसाल शामिल हैं।
अधिकारियों को जारी किए गए यह आदेश
भारी बारिश के बाद जिला प्रशासन ने अधिकारियों के लिए नया आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक कोई भी अधिकारी बिना परमिशन लिए छुट्टी नहीं लेगा और न ही स्टेशन छोड़ेगा। नियमों के उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
लोगों को नदी-नहरों से दूर रहने की अपील
इसके साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है। प्रशासन ने लोगों को सलाह दी गई है कि अगर उनके आसपास कोई नदी या नहर बहती है तो वे उसके पास जाने से बचें। साथ ही नदी या नहर के किनारे जाकर किसी भी तरह का वीडियो आदि न बनाएं। कोशिश करें कि बारिश के दौरान घर से बाहर न निकलें।
हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया
बारिश को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं। जहां बाढ़ से संबंधित जानकारी या शिकायत दी जा सकेगी। इसके लिए लोगों को फोन नंबर 01881-292711 या 01881-221157 पर संपर्क करना होगा।