10वीं कक्षा की छात्रा गुंताजबीर कौर ने 500 में से 494 अंक प्राप्त कर 98.8% अंक प्राप्त किए। डॉ. अमनप्रीत और मनबीर सिंह की प्रतिभाशाली बेटी गुंताजबीर ने पंजाबी और अंग्रेजी में 100 अंक, गणित में 99 अंक, विज्ञान में 98 अंक और सामाजिक अध्ययन में 97 अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

आईएएस अधिकारी बनना चाहती है
आईएएस अधिकारी बनने की चाहत रखने वाली गुंतजबीर शुरू से ही अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करती रही हैं। हर क्लास में टॉपर रहने वाली यह लड़की हर दिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई कर रही है। वह आगे नॉन-मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं।
पंजाब बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जारी
इसके साथ ही पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं क्लास के नतीजों का ऐलान कर दिया है। 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 94.32 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि लड़कों का रिजल्ट 88.08 रहा। पहले तीन स्थानों पर लड़कियों का कब्जा रहा है।

बरनाला की हरसीरत कौर ने 500 में से 500 नंबर लेकर टॉप किया है, तो वहीं 500 में से 498 नंबर लेकर फिरोजपुर की मनवीर कौर दूसरे नंबर रही हैं। मानसा की अर्श ने 500 में से 498 नंबर लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
स्टूडेंट्स pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं।