पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने पंजाब के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि दिलजीत दोसांझ अपने दिल -लुमिनाटी टूर पर हैं। इस टूर के दौरान सिंगर देश के कई बड़े शहरों में लाइव शोज के जरिए अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। वहीं अब वह जल्द ही पंजाब के लुधियाना में एक शो करने जा रहे हैं। जो 31 दिसंबर को रात 8.30 बजे होगा। कॉन्सर्ट के टिकट आज दोपहर 2 बजे से खुलेंगे। हालांकि शो के लिए अभी उपायुक्त से मंजूरी मिलनी बाकी है।
गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ ने 26 अक्टूबर को दिल्ली से अपना दिल -लुमिनाटी टूर शुरू किया था, जो अब 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होने जा रहा है।
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और एपी ढिलो के बीच चल रहा विवाद बढ़ता जा रहा है। अब इस मामले में रैपर और पंजाबी सिंगर बादशाह की भी एंट्री हो गई है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखने को मिला है। जिसमें उन्होंने कहा कि जो गलती हमने की, वैसी गलती मत करना। ये हमारी दुनिया है। वो कहावत है न, 'अगर आप तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप अकेले बढ़िए, लेकिन अगर आप दूर तक जाना चाहते हैं तो साथ मिलकर आगे बढ़िए।’ एक साथ रहने में ही शक्ति है।” यहां देखिए पोस्ट।