हर सोमवार को आयोजित होने वाले हमारा नाट घर के 171वां कार्यक्रम में विभिन्न नाटक प्रस्तुत किए गए। इसमें नाटकों के अलावा गीत, भांगड़ा, गिद्दा, कविताएं और शायरी भी प्रस्तुत की जाती है। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि त्रेशाताब्दी गुरु गोबिंद सिंह जी कॉलेज के प्रिंसिपल कुलविंदर सिंह थे और उन्होंने कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया।
जूनियर टीम के नाटक गालड़ ने किया भावुक
जिसमें जूनियर टीम के नाटक ‘गालड़’ ने सभी को भावुक कर दिया। वहीं परमजीत सिंह व फकीरचंद की 'भांड-मरासी' की प्रस्तुति ने सभी को खूब हंसाया।कार्यक्रम में त्रेशाताब्दी गुरु गोबिंद सिंह जी कॉलेज कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भी प्रस्तुतियां दीं।
जिसमें एक हास्य नाटिका 'स्मार्टफोन' प्रस्तुत की गई। जिसमें स्मार्टफोन के प्रति लोगों के रुझान को बड़े ही व्यंग्यात्मक ढंग से दर्शाया गया। नवनीत कौर, रवनीत कौर, सहज, वरुण, कवल गुरप्रीत सिंह और सुमनप्रीत ने अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं।
दिव्यांगों के माता पिता के साथ गहरे रिश्ते दिखाए
स्टूडेंट्स ने दिव्यांग बच्चों, पिता-पुत्री के बीच गहरे प्रेम को दर्शाता नाटक ‘कठपुतली’ भी प्रस्तुत किया। नाटक का निर्देशन दलजीत सोना ने किया। नाटक में जसकरनप्रीत सिंह, रमनप्रीत कौर, सुखप्रीत कौर, आरज़ू कौर, रशमीत कौर, गुरदीप सिंह, रमनप्रीत कौर और सिमरन कौर ने विभिन्न भूमिकाएं निभाईं। अजय प्रीत ने अपनी मिमिक्री में विभिन्न ध्वनियां निकालकर अनोखी कला का प्रदर्शन किया। जसलीन कौर के लोकगीतों ने कार्यक्रम में संगीतमय रंग जमा दिया।
नाट घर की पहल सराहनीय
मुख्य अतिथि प्रिंसिपल कुलविंदर सिंह ने समारोह को खूब सराहा। कहा कि हमारा नाट घर की यह पहल खास तौर पर सराहनीय है। युवाओं को एक नई दिशा और प्रेरणादायक राह दिखा रही है।
उन्होंने समारोह के हाउसफुल कार्यक्रम की प्रशंसा की। अंत में मुख्य अतिथि और सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।