ख़बरिस्तान नेटवर्क : कर्नाटक सरकार ने जनता को बड़ा झटका देते हुए डीजल पर बिक्री कर बढ़ाकर 3% कर दिया है। इसके साथ ही वहां डीजल के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह एक अप्रैल से प्रभावी हो गया है। राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, डीजल पर कर्नाटक बिक्री कर (केएसटी) 18.4% से बढ़ाकर 21.17% कर दिया गया है।
इससे पहले कर्नाटक में डीजल की कीमत 88.99 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि पेट्रोल 102.99 रुपये प्रति लीटर था। अखिर कर्नाटक पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने कहा कि डीजल की कीमत में करीब 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।