आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह दो दिन में सीएम पद से इस्तीफा देंगे। केजरीवाल ने आज रवि शंकर शुक्ला लेन स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
बता दें कि केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आए है। उन्हें सीबीआई केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। सीएम केजरीवाल कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सीएम पद से 2 दिन बाद इस्तीफा देने का ऐलान करता हूं। उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि वह मुश्किल वक्त में हमारे साथ थे।
उन्होंने कहा कि आज मैं जनता से पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनाहगार, अब जब तक दिल्ली की जनता अपना फ़ैसला नहीं सुना देती है तब तक मैं CM की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।
2-3 दिन में नया सीएम चुना जाएगा
उन्होंने कहा भाजपा ने मुझ पर बेईमानी, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, अब जनता की अदालत में मेरी ईमानदारी का फैसला होगा। दो-तीन दिन में विधायकों की बैठक में नया CM चुना जाएगा। चुनाव तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।
केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर भी वही आरोप हैं, जो मुझ पर हैं। उनका भी यही सोचना है कि वे भी पद पर नहीं रहेंगे, चुनाव जीतने के बाद ही पद संभालेंगे।
2013 से केजरीवाल की सरकार
आपको बता दें कि दिल्ली में 2013 से केजरीवाल की सरकार, लगातार 3 बार सीएम बने है। दिल्ली में फरवरी 2025 में केजरीवाल सरकार का कार्यकाल खत्म होने वाला है। केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी 2013 से दिल्ली की सत्ता में हैं।