पंजाब के फतेहगढ़ साहिब सरहिंद में जीआरपी में तैनात ASI सुखविंदर की लाश 3 दिन बाद हरियाणा के फतेहाबाद में नहर से बरामद हुई है। मुंशी और एसएचओ से परेशान होकर ASI ने सरहिंद भाखड़ा नहर में छलांग लगाई थी। वही मृतक की कार रहिंद भाखड़ा नहर के किनारे से मिली थी कार में से एक सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें जीआरपी सरहिंद के एसएचओ और मुंशी का नाम लिख परेशान करने का आरोप लगाया गया था।
सुसाइड नोट में लिखा एसएचओ और मुंशी का नाम
सुखविंदर पाल सिंह ने सुसाइड नोट में लिखा कि जीआरपी के एसएचओ गुरदर्शन सिंह और मुंशी गुरिंदर सिंह ढींढसा उन्हें परेशान करते थे। साल 2022 की एफआईआर नंबर 18 में चालान पेश करने को लेकर उन्हे काफी परेशान किया जा रहा था। इस कारण से वह सुसाइड कर रहा है।
डीएसपी ने एसएचओ-मुंशी लाइन हाजिर किया
वही इससे पहले रेलवे पुलिस के डीएसपी जगमोहन सिंह ने कहा कि जांच में एसएचओ और मुंशी दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। फिलहाल अभी आगे की जांच की जा रही है।