महाकुंभ का आज 31वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक करीब 46 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अब 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान पर्व होगा। फिलहाल आज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का स्नान जारी है। वही एक बार फिर से प्रयागराज में जबरदस्त भीड़ हो गई है। संगम से 10 किमी तक चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ है।
संगम पहुंचने के लिए 8 -10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा
लोगों को भीड़ के कारण काफी परेशनी का सामना करना पर रहा है । प्रयागराज जाने वाले रास्तों में भीषण जाम के बाद ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। साथ ही शहर में वाहनों की एंट्री बंद है। मेला क्षेत्र में भी कोई भी वाहन नहीं चलेगा। ऐसे में श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 8 से 10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है।
श्रद्धालुओं पर की गई 25 क्विंटल फूलों की वर्षा
माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर संगम में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई । इस दौरान श्रद्धालु पर हेलिकॉप्टर से करीब 25 क्विंटल फूल बरसाए गए। वहीं, इस पावन अवसर पर प्रयागराज जाने वाले रास्तों में भीषण जाम के बाद ट्रैफिक प्लान में भी बदलाव किया गया है ।
CM योगी वार रूम से कर रहे निगरानी
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ खुद सुबह चार बजे से लखनऊ में अपने निवास स्थान पर वॉर रूम में हैं औरमहाकुंभ में इंतजामों की निगरानी कर रहे हैं।
मौन अमावस्या पर मची थी भगदड़
बता दें कि मौन अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी। जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 60 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे। वहीं यूपी सरकार ने मृतक के परिवारों के लिए 25-25 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया था।
26 फरवरी तक चलेगा मेला महाकुंभ
बता दें कि महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है। यह हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित किया जाता है। बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा।