पंजाब के सूफी गायक सतिंदर सरताज को कोर्ट ने समन भेजा है। यह समन उन्हें 10 नवंबर को कपूरथला के गुरु नानक स्टेडियम में होने वाले प्रोग्राम के लिए भेजा गया। उनके प्रोग्राम को लेकर आपत्ति जताई गई है, जिस पर व्यक्ति ने कोर्ट में याचिका दायर की है।
हॉकी स्टेडियम में कमर्शियल प्रोग्राम को लेकर विवाद
कोर्ट में दायर याचिका के मुताबिक हॉकी स्टेडियम के खिलाड़ी रोजाना प्रैक्टिस करते हैं। अगर वहां म्यूजिक का प्रोग्राम हुआ तो न सिर्फ मैदान का बल्कि खिलाड़ियों का भी नुकसान होगा। क्योंकि वह अपनी प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे।
स्टेडियम में नहीं करवाया जा सकता कमर्शियल प्रोग्राम
याचिकाकर्ता एस.एस. मल्ली ने कहा कि स्टेडियम का कमर्शियल इस्तेमाल के नियमों के खिलाफ है। वहीं वकील रणबीर रावत ने कहा कि नियमों के मुताबिक अगर किसी स्टेडियम में कोई प्रोग्राम करवाना है तो उसे जन कल्याण कार्यक्रम के लिए किराए पर दिया जा सकता है कमर्शियल प्रोग्राम के लिए नहीं।
शो की 80 फीसदी टिकटें बिक चुकी हैं
यहां बता दें कि इस प्रोग्राम के 80 फीसदी टिकट पहले ही बिक चुकी हैं। जिला प्रशासन की ओर से अभी इसकी आधिकारिक अनुमति नहीं दी गई है। प्रोग्राम की फाइल डॉयरेक्टर स्पोर्ट्स को भेज दी गई है और आखिरी फैसला सीएम की अध्यक्षता वाली पंजाब राज्य खेल परिषद की तरफ लिया जाएगा।