होशियारपुर सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार बदल सकती है। अभी सोमवार को ही कांग्रेस ने अपनी दो सीटों पर महिला उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। जिसमें होशियारपुर से यामिनी गोमर को उतारा गया है। लेकिन अब पार्टी इस सीट पर रिव्यू कर रही है। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस यामिनी गोमर की टिकट काटकर होशियारपुर लोकसभा हलके से एक पूर्व विधायक को टिकट दे सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि कांग्रेस के किसी बड़े राजनीतिक पदाधिकारी ने नहीं की है।
होशियारपुर सीट से चुनाव लड़ने वाले सीनियर कांग्रेसी नेता डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था और पार्टी ने उन्हें होशियारपुर से उम्मीदवार बना दिया है। जिसके बाद से कांग्रेस को इस सीट से कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं मिल रहा था। लंबे मंथन के बाद भी कांग्रेस ने यामिनी गोमर के नाम की सोमवार को घोषणा की, लेकिन अब इस सीट पर अगले ही दिन रिव्यू शुरू कर दिया है। कांग्रेस इस सीट पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।
आप से लोकसभा चुनाव लड़ी थी यामिनी
आम आदमी पार्टी से 2014 का चुनाव लड़ने वाली यामिनी गोमर ने 2016 में कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। तब कांग्रेस चीफ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया था। 2014 में यामिनी गोमर को आम आदमी पार्टी ने होशियारपुर लोकसभा चुनाव लड़ाया था। तब वह 2.13 लाख वोट लेकर तीसरे स्थान पर रही थीं। भाजपा के विजय सांपला विजेता रहे थे और कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही थी।
यामिनी पर लगे थे चुनावी फंड में हेराफेरी के आरोप
2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान शिरोमणि अकाली दल के नेता साबी ने यामिनी गोमर पर चुनाव आयोग को खर्च के बयौरे में हेराफेरी करने के आरोप लगाए थे। आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों की परवाह किए बिना यामिनी को नैशनल लेवल पर प्रोमोट कर दिया था। लेकिन पुलिस जांच में यामिनी को आरोपी पाए जाने की बात कही गई थी। तब वह काफी चर्चा में रही। अब यामिनी काफी समय से शांत बैठी थीं।
पूर्व विधायक पर दांव खेल सकती है कांग्रेस
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी पूर्व विधायक के नाम पर विचार कर रही है। वह होशियारपुर की एक विधानसभा से 2017 में जीत कर विधायक बने थे। लेकिन 2022 के लोकसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था, यह सीट आम आदमी पार्टी के खाते में आई थी। अब इस दलित नेता को पार्टी होशियारपुर से उम्मीदवार बनाने की सोच रही है। कहा जा रहा है कि ये दलित नेता होशियारपुर के अन्य विधानसभा हलके में भी अच्छी पकड़ रखता है। उनका नाम पहले भी उम्मीदवार के तौर पर चर्चा में था।