पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। राजनीतिक पार्टियों की ओर से जोरो शोरो से चुनाव प्रचार और चुनावी वादे भी किए जा रहे हैं। वहीं आदमपुर से कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मीडियो कोऑर्डिनेटर विपिन मिश्रा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कोटली ने इस दौरान जमकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा।
सीएम मान ने लोगों से झूठे वादे किए
कोटली ने कहा कि आप ने पंजाब के लोगों के साथ झूठे वादे किए है। सीएम भगवंत सिंह मान पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम ने दलित डिप्टी सीएम बनाने की बात कही थी लेकिन पंजाब सरकार ने ये काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में जो मेंबर भेजे उनमें से एक भी दलित चेहरा नहीं है। पंजाब सरकार ने SC कमिशन तोड़ दिया गया है।
महिलाओं को अभी तक 1000 रुपए नहीं दिए गए
31 हजार रुपए शगुन स्कीम कांग्रेस दे रही थी लेकिन आप सरकार ने 51 हजार का वादा किया था लेकिन पूरा नहीं किया। वहीं 2500 पेंशन का वादा किया था लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया गया है। कोटली ने कहा कि 1000 रुपए महिलाओं को देने का वादा किया था सरकार को बने हुए 27 से 28 महीने हो गए है लेकिन अभी तक ये भी पूरा नहीं हुआ है। गरीबों को पांच-पांच मरले के घर बनाने की बात कही थी लेकिन वह पूरे नहीं हुए। सफाई कर्मचारियों को पके करने के लिए अपने मेनिफेस्टो में वादा किया था लेकिन अभी तक उन्हें पका नहीं किया गया है।
स्कालरशिप का 16000 हजार करोड़ रुपए बकाया पड़ा
विद्यार्थियों के लिए SC पोस्ट स्कालरशिप के लिए जब बच्चों ने धरना प्रदर्शन किया था तब उन पर लाठी चार्ज किया गया। सरकार ने वादा किया था कि गरीब के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। लेकिन स्कालरशिप के तहत पैसा देंगे लेकिन 16000 हजार करोड़ बकाया पड़ा हुआ है। लेकिन स्टूडेंट्स को पेपर में नहीं बैठने दिया जाता। उनके रोल नंबर रोक लिए जाते है।
धरना मुक्त पंजाब बनाने की बात कही थी
पुरानी पेंशन स्कीम सरकारी मुलाजिम के लिए स्कीम लाने की बात की थी लेकिन 2 साल बाद सभी मुलाजिमों ने विधानसभा के बाहर धरना दे दिया था। पंजाब सरकार ने धरना मुक्त, प्रदर्शन मुक्त और कर्जा मुक्त पंजाब बनाएंगे। लेकिन आज भी लोग धरना लगाने को मजबूर है।
हकुमत के नशे में चोर सीएम
उन्होंने आगे कहा कि नशा मुक्त पंजाब बनाने की बात कही थी लेकिन घर घर नशा बिक रहा है। सरकार से ये सब कंट्रोल नहीं हो पा रहा है। केंद्र सरकार ने भी बहुत सारे वादे किए थे 15 15 लाख कहा था अकाउंट में आएंगे लेकिन अभी तक वो पैसे अकाउंट में नहीं आए। पंजाब के गरीब लोग मुंह तोड़ जवाब देंगे। लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। हकुमत के नशे में चोर है सीएम। सुबह बयान कुछ और शाम को कुछ और बोलते है।
पीएम मोदी और सीएम मान को किया चैलेंज
वहीं कोटली ने सीएम मान को चैलेंज भी किया कि आदमपुर में आकर दिखाए और अपने साथ जितनी भी पुलिस लानी है ले आए। यहां के लोग उन्हें मुंह तोड़ जवाब देंगे। कोटली ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बौखला गए है मोदी जी। RSS के इशारे पर मोदी जी देश का सविधान बदलना चाहते है। पूरे देश में सविधान को बदलने की कोशिश की तो यहां बहुत कुछ हो जाएगा फिर मोदी जी से संभाला नहीं जाना। उन्होंने कहा कि पीएम को होश में आने चाहिए और गरीब लोगों को जवाब देना चाहिए।