लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस प्रधान मल्लिकार्जुन खरगे पंजाब आ रहे हैं। वह पंजाब में कांग्रेसी नेताओं के साथ मिलकर चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे। वहीं खरगे पार्टी के नेताओं से इंडिया गठबंधन को लेकर भी उनकी राय जानने की कोशिश करेंगे।
जालंधर में कर सकते हैं मीटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मीटिंग में राज्य स्तरीय नेताओं से लेकर ब्लॉक नेता इस शामिल होंगे। कांग्रेस को उम्मीद है कि इस मीटिंग में 10 हजार नेता शामिल होंगे। खरगे की नेताओं के साथ यह मीटिंग जालंधर या फिर लुधियाना में हो सकती है।
4 जनवरी को लिया जाएगा आखिरी फैसला
कांग्रेस की मीटिंग किस शहर में होगी इसका आखिरी फैसला पंजाब कांग्रेस सूबा प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ही लेंगे। इसके लिए वह पार्टी के नेताओं के साथ 4 जनवरी को पार्टी मीटिंग करेंगे और राज्य के नेता उसमें हिस्सा लेंगे।
इंडिया गठबंधन पर ले सकते हैं फैसला
मल्लिकार्जुन खरगे का पंजाब दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि पंजाब कांग्रेस आप पार्टी के साथ गठबंधन नहीं चाहती है। पार्टी के सभी नेता आप के साथ गठबंधन को तैयार नहीं है। इसे लेकर पार्टी के नेता दिल्ली में खरगे और राहुल गांधी से भी मिलने पहुंचे थे।