लोकसभा चुनावों को लेकर देंवेंद्र यादव की अगुवाई में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में I.N.D.I.A गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने और इसके विरोध को शांत करने को लेकर चर्चा हुई। नेताओं को मनाने के लिए खुद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पंजाब का दौरा करेंगे।
पंजाब में गठबंधन के साथ लड़ना चाहती है कांग्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईकमान पंजाब में I.N.D.I.A गठजोड़ के तहत ही चुनाव लड़ना चाहता है। जिसके लिए मल्लिकार्जुन खड़गे खुद चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। उनका उद्देश्य पंजाब इकाई को लोकसभा चुनावों में AAP के साथ चलने के लिए राजी करना है। पर नेताओं को मनाना उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
2 महीने पहले हो जाए सीटों की घोषणा
पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग ने इस मीटिंग में कहा कि राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान 2 महीने पहले हो जाना चाहिए। ताकि चुनावों को लेकर अच्छी तैयारी से मैदान में उतरा जा सके। उम्मीदवारों का चयन पूरे सर्वे के बाद किया जाए।