पंजाब में ठंड के कारण एक कैदी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई है। विजिबिलिटी कम होने के कारण कोहरे का असर यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने शनिवार से पंजाब में 3 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके तहत कईं जिलों में हल्की से मध्यम बारिश पड़ेगी, जिससे तापमान में चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
ठंड से 3 की मौत
मृतकों में से एक 50 साल के व्यक्ति का शव गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब के नजदीक स्थित खंडा चौक से बरामद हुआ है। वहीं दूसरी मौत थाना पसियाणा अधीन पड़ते गांव ढकडब्बा में हुई है। पटियाला जेल के विचाराधीन कैदी की भी मौत हो गयी। वह ठंड के कारण बीमार होने पर 31 दिसंबर से राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती था। लेकिन सुबह उसे दिल को दौरा पड़ा और फिर उसकी मौत हो गई।
कोहरे के कारण अमृतसर एयरपोर्ट बंद
अमृतसर एयरपोर्ट पर सुबह से दिल्ली, पुणे और मुंबई से आने वाली सभी फ्लाइटस रद्द कर दी गई हैं।अमृतसर में जीरो विजिबिलिटी के कारण एयरपोर्ट बंद कर दिया गया। यहां फ्लाइट्स के ऑपरेशन रुक गए हैं। जिसके चलते कई पैसेंजर एयरपोर्ट पर फंस गए हैं। वहीं अमृतसर दिल्ली रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। अधिकरत ट्रेनें 2 से 3 घंटे की देरी से चल रही हैं।
ठंड से बचने के लिए आपको गर्म कपड़े पहनना जरूरी है। इससे आपको ठंडे तापमान और सर्द हवाओं से बचने में मदद मिलेगी।साथ ही स्वस्थ आहार लें और फ्लू सर्दी से बचाव करें। इसके साथ ही सफर के लिए सही समय चुनें।