पंजाब में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर पूरे राज्य में बंद का ऐलान किया हुआ है। जिस वजह से किसान हाईवे और सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं जालंधर के धन्नोवाली फाटक के पास धरने पर बैठे किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली।
राहगीरों को रोकने को लेकर हुई बहस
बताया जा रहा है कि किसानों ने राहगीरों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने मामले में आकर किसानों को समझाने की कोशिश की। पर किसान पुलिस के साथ ही उलझ गए। जिसके बाद पुलिस और किसानों दोनों के बीच गहमा-गहमी हो गई। बात बढ़ती देख दूसरे किसान बीच में आए, जिस कारण मामला शांत हुआ।
पुलिस को नसीहत दे रहे थे किसान
पुलिस अधिकारी नरेंद्र मोहन कह रहा है कि आप सुबह 8 बजे सड़कों पर आए है, लेकिन वह सुबह 6 बजे से सड़कों पर तैनात है। वहीं किसान पुलिस को बच्चों की तरह बात करने की नसीहत देने पर लगा। इस दौरान अन्य किसान बीच-बचाव में आए और दोनों पक्षों को शांत करवाया।