अमृतसर के गोल्डन गेट के पास वकील और पुलिस में झड़प का मामला सामने आया है। एडवोकेट मानव आनंद ने बताया कि वह चंडीगड़ से वापस अमृतसर आ रहे थे। जब 5 बजे गोल्डन गेट पर पहुंचे तो करीब 6 किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। सभी गाड़ियां रॉन्ग साइड से जा रही थी। इसके बाद वह भी अपनी कार से रॉन्ग साइड की ओर जाने लगे लेकिन पुलिस मुलाजिमों ने उन्हें रोक लिया और गाली गलौच करने लगे और धक्कमुक्की की गई।
वकीलों ने कचहरी चौक लगाया धरना
ये मामला मंगलवार (3 सितंबर) का है। ट्रैफिक जाम होने के कारण रॉन्ग साइड जा रहे वकील से 2 पुलिस मुलाजिम भिड़ गए। जिसके बाद आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए और घटना की वीडियो बनाने लगे। वहीं दुर्व्यवहार के बाद शाम करीब 6 बजे कचहरी चौक पर पुलिस के खिलाफ धरना शुरू कर दिया। वकीलों ने कहा कि इस तरह का दुर्व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हाईकोर्ट से आ रहे थे वापस
मानव आनंद ने कहा कि अगर ऐसा दुर्व्यवहार एक वकील के साथ किया गया है तो आम पब्लिक का हाल क्या होगा। उन्होंने बताया कि वह अमृतसर केडिस्ट्रिक्ट कोर्ट व पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते है और चंडीगढ़ से वापिस आ रहे थे।
इंस्पेक्टर सहित 2 मुलाजिम लाइन हाजिर
वकीलों की ओर से लगाए गए धरने की सूचना एडीसीपी ट्रैफिक हरपाल सिंह रंधावा को दी गई। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और वकीलों को शांत करवाने की कोशिश की गई। धरना करीब 9 बजे कर खत्म हुआ। एडीसीपी रंधावा ने इस मामले में इंस्पेक्टर सहित 2 पुलिस मुलाजिमों को लाइन हाजिर कर दिया है।