मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अचानक रोपड़ जिले के सुखो माजरा स्थित सरकारी स्कूल में पहुंच गए। भगवंत मान ने इस मौके पर स्कूल स्टाफ से बातचीत की। साथ ही उन्होंने स्टाफ की समस्याएं भी सुनीं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मैं स्कूल में कमियां देखने आया हूं ताकि कमियां को दूर की जा सकें।
साथ में उन्होंने धुंध व ठंड में आने के कारण दिक्कतों के बारे में पूछा।वहीं स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि यहां बच्चे काफी दूर से आते हैं, जिसके कारण कई बच्चे स्कूल छोड़ना चाहते हैं। सीएम मान ने इस पर स्टूडेंट्स से बातचीत करते हुए एमिनेंस के अलावा भी सभी स्कूलों को जल्द बसें देने की बात कही।
गांवों के अनुसार प्रोपोजल भेजने को कहा
स्कूल प्रिंसिपल को सीएम मान ने गांवों से आने वाले स्टूडेंट्स के अनुसार प्रोपोजल भेजने को कहा है। साथ मे कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में ये सुविधा शुरू होगी। सीएम मान ने आगे कहा 6वीं तक बच्चे लोकल होते हैं। वहीं 7वीं से 12वीं तक के बच्चों को ये सुविधा दी जाएगी।
बच्चों को एक घंटा पहले हो छुट्टी
साथ ही मे उन्होंने प्रिंसिपल को हिदायत दी कि प्रोपोजल इस अनुसार भेजी जाए कि 7वीं से 10वीं तक के बच्चों को एक घंटा पहले छुट्टी हो और वही बसें 1 घंटें में 11वीं-12वीं के बच्चों को लेने के लिए पहुंच सकें।
16 दिसंबर को पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग
16दिसंबर को पूरे पंजाब के सरकारी स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग होने जा रही है। ये पेरेंट्स मीटिंग स्टूडेंट्स के लिए है, ताकि पेरेंट्स को पता चल सके कि बच्चे स्कूल में क्या कर रहे है और क्या नहीं। इसके साथ ही टीचर्स को भी पता चले कि स्टूडेंट्स स्कूल के बाद क्या करते हैं।