लुधियाना में नगर निगम चुनाव प्रचार के आखिरी दिन देर रात वार्ड नंबर 75 में आप कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं माहौल गरमा गया। भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। देर रात केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू गाड़ी में सिक्योरिटी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, वहीं दूसरी ओर आप विधायक पराशर पप्पी भी साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जहां बिट्टू भाजपा नेता को होटल में बंधक बनाने के आरोप लगाते रहे, वहीं आप विधायक बिट्टू पर गाड़ी में खड़े होकर लोगों को गालियां निकालने के आरोप लगाते रहे।
आप विधायक पराशर पप्पी ने आरोप लगाया है चुनाव आयोग का उल्लंघन कर शराब रखी गई थी और जिसे बांटा जाना था लेकिन जब उनके कार्यकर्ताओं को पता चला तो वे भी तुरंत मौके पर पहुंच गए और पुलिस को बुलाया गया। आप विधायक ने कहा कि बिट्टू 100 के करीब लोगों की सिक्योरिटी के साथ गुंडागर्दी कर रहा है। उन्होंने बिट्टू को कहाकि बिट्टू जहां मर्जी टाइम डाल लें वह आ जाएंगे। घटना स्थल पर पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल पहुंचे और मामले को शांत करवाया।
बिट्टू बोले कार्यकर्ताओं को बंधी बनाया
रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, अगर कुछ गलत हो रहा है तो पुलिस कार्रवाई करे। हमारे कार्यकर्ताओं को AAP विधायक और समर्थक घेर कर बैठे हैं। गुंडागर्दी की जा रही है। हमारे वर्करों को बंधकों बनाया है। जब मुझे सूचना मिली तो मैं पहुंचा हूं। मैं अकेला खड़ा हूं। AAP की गुंडागर्दी हम चलने नहीं देंगे। हम अपने वर्करों के साथ खड़े है। अब लोग ही इसका जवाब देंगे।
मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर
मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि सूचना आई थी कि एक जगह पर शराब रखी गई है। उसके बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच है। हमने चेक किया तो कुछ आपत्तिजनक सामान मिला। बाहर से लॉक लगा हुआ था। उसे सील करवा दिया। एक्साइज की टीम बुलाई गई।