भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से रोजाना सुबह 6 बजे ईंधन के दाम जारी किए जाते हैं। इस दौरान ईंधन की कीमतें कम या ज्यादा हो सकती है। जबकि कभी कभी कीमतें समान भी होती हैं। वहीं बात करें अंतरराष्ट्रीय बाजार की तो, मंगलवार सुबह करीब 6 बजे WTI क्रूड ऑयल 0.06 प्रतिशत के साथ 82.67 डॉलर (664.31 भारतीय रुपए में) प्रति बैरल पर बिक रहा है।
जबकि ब्रेंट क्रूड 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 86.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। बावजूद इसके देश में आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। सबसे पहले आइए जानते हैं कि पंजाब समेत किन महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कितनी गिरावट और बढ़ोतरी हुई है।
पंजाब में कीमतें
बता दें कि पंजाब के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में 13 से 15 पैसो की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं डीजल की कीमतों में भी 17 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
मार्च में इतने रुपए से शुरू हुई कीमतें
- पंजाब में पेट्रोल की कीमत मार्च में 98.74 रुपये प्रति लीटर से शुरू हुई, जो पिछले महीने के 98.74 रुपये प्रति लीटर से अपरिवर्तित रही।
- मार्च के दौरान पेट्रोल की उच्चतम दर्ज दर 99.05 रुपये थी, 1 मार्च से 19 मार्च के बीच 3.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
- मार्च के दौरान पेट्रोल की सबसे कम दर 96.03 रुपये दर्ज की गई, 1 मार्च से 19 मार्च के बीच 3.14 फीसदी की गिरावट हुई।
- 19 मार्च को पेट्रोल की कीमतें 96.56 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 3.14 फीसदी गिर गए।
चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत
- दिल्ली में पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये और डीजल के दाम 87.62 रुपये है।
- मुंबई में पेट्रोल के दाम 104.21 रुपये और डीजल के दाम 92.15 रुपये है।
- कोलकाता में पेट्रोल के दाम 103.94रुपये और डीजल के दाम 90.76 रुपये है।
- चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.75 रुपये और डीजल के दाम 92.34 रुपये है।
यूपी में 18 पैसे की कटौती
जानकारी के मुताबिक आज यूपी में पेट्रोल के प्राइस में 18 पैसे की कटौती देखने को मिली है जिसके बाद पेट्रोल 94.37 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं डीजल के प्राइस में भी 21 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद प्राइस 87.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
इसके अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और त्रिपुरा में मामूली कटौती के बाद पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। जबकि हरियाणा, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, केरल और पंजाब में पेट्रोल-डीजल के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली है।