ख़बरिस्तान नेटवर्क : गुरु नानक मिशन चौक के पास NOTORIUS क्लब में बीते शनिवार रात हुए हाई प्रोफाईल झगड़े में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शहर के जाने में कारोबारी और EASTWOOD VILLAGE के मालिक का बेटा और भतीजा हमले में घायल हुए थे। पुलिस ने टैहबी भाटिया, बंटी चावला, सैहबी भाटिया और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 115(2),117(2),109,126(2),351(2),3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। ईस्टवुड विलेज के मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा ने प्रॉपर्टी कारोबारी बंटी चावला और मॉडल टाऊन स्थित लैदर शूज कारोबारी के बेटे टैबी भाटिया पर हमला का आरोप लगाया था।
देर रात दो बजे तक खुला था क्लब
मानस मल्होत्रा ने पुलिस को बताया कि वह पिता तरुण मल्होत्रा के साथ बिजनेस देखता है। तीन अगस्त को देर रात करीब डेढ़ बजे वह नटोरियस रेस्टोरेंट में डीजे पार्टी देखने आया था। समय करीब 2:15 से 2:30 बजे का रहा होगा। जब डीजे पार्टी खत्म हुई तो मैं और मेरा भाई दिव्यांग मल्होत्रा घर वापस जाने लगे। जब मैंने टैहबी भाटिया को देखा जो किसी और से बात कर रहा था। मैं अपने एक दोस्त से बात कर रहा था। टैहबी भाटिया ने बिना वजह मुझे गालियां देनी शुरू कर दीं। जब मैंने उसे रोका तो उसने मुझे धक्का देना शुरू कर दिया। फिर उसके दोस्त बंटी चावला ने मेरे चेहरे पर हाथ रखा और मुझे दीवार से धकेल दिया।
सिर पर कांच की बोतल मारी
मानस ने बताया कि टैहबी भाटिया के भाई सैहबी भाटिया और उसके एक और अज्ञात दोस्त ने मुझे धक्का दिया और नीचे गिरा दिया। मैं उनके नीचे गिर गया। उन सभी ने मिलकर मुझे पीटा और लातें मारी। मेरा भाई दिव्यांग मल्होत्रा मुझे उनसे बचाने के लिए मेरे पास आया। सैहबी भाटिया बहुत गुस्सा हो गया और तब टैहबी भाटिया ने गुस्से में मुझे गालियां दीं और मेरे सिर पर कांच की बोतल मार दी। जब हमने उनसे बचने की कोशिश की तो बंटी चावला, टैहबी भाटिया, सैहबी भाटिया और अज्ञात व्यक्तियों ने हमें रोक लिया, हमारे साथ मारपीट की और हमें धमकी देते हुए मौके से भाग गए। इन सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
मीडिया क्लब ने उठाया था मुद्दा
शहर के नामी कारोबारी के बेटे के झगड़े में एक पुलिस अफसर और पत्रकार एसोसिएशन के तथाकथित प्रधान पर भी उंगलियां उठी थीं। पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज रिकार्ड में है। यूं तो जालंधर को मीडिया का सेंटर कहा जाता है मगर यहां इतनी बड़ी खबर दो दिन तक दबाई गई गई थी। बीते दिन मीडिया क्लब की ओर से इसे प्रमुखता से पुलिस कमिश्नर के समक्ष मामले को लाया गया था। इस मामले को लेकर कुछ मीडिया कर्मियों को काफी परेशानी भी हुई। लेकिन मीडिया क्लब ने हर ना मानते हुए इस मामले को दबने नहीं दिया।
मामला दर्ज होने के बाद मीडिया क्लब की मेहनत रंग लाई है। मीडिया क्लब को पुलिस कमिश्नर द्वारा आश्वासन दिया गया था कि इस मामले को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यही कारण है कि पुलिस कमिश्नर धन प्रीत कौर और एक्साइज डिपार्टमेंट ने पहले NOTORIOUS Club के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसके तहत एक्साइज डिपार्टमेंट ने नोटोरियस क्लब का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। इस हाईप्रोफ़ाइल मामले में कई नेता ओर इंडस्ट्रियल इसमें राजीनामे के लिए ज़ोर लगा रहे थे पर बात सिरे नहीं चढ़ी।
घटना की सीसीटीवी फुटेज आई थी सामने
खबरिस्तान को मिली करीब नौ मिनट की सीसीटीवी फुटेज में तीन मिनट तक दोनों पक्षों में खींचतान, धक्कामुक्की और बहस देखी जा सकती है। एक तरफ एक तरफ एक युवक को कुछ लोग पकड़े हुए हैं। दूसरी तरफ सिख नौजवान को उसके दोस्तों ने पकड़ रखा है। दोनों एक दूसरे को गुस्से में कुछ कह रहे हैं। फिर दोनों एक दूसरे की ओर जाने की कोशिश करते हैं। बाकी लोग दोनों को पकड़ते हैं। इस दौरान सिख नौजवान नीचे गिर जाता है। क्लब के सामान को भी कुछ नुकसान पहुंचता है। फिर दोनों को उनके दोस्त कैमरे से दूर ले जाते हैं। जैसा कि त्रिवेणी मल्होत्रा दावा कर रहे हैं कि मारपीट गेट पर हुई है तो संभावना है कि दूसरा झगड़ा बाहर हुआ हो।