कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के विधानसभा चुनावों में पंजाबियों को बोलबाला देखने को मिल रहा है। इन चुनावों में 37 पंजाबी उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिसमें से 14 को जीत हासिल हुई है। एनडीपी पार्टी के 9 पंजाबी उम्मीदवार चुनाव जीते हैं जबकि कंजर्वेटिव पार्टी के 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
ये पंजाबी चेहरे जीते चुनाव
एनडीपी पार्टी से ये पंजाबी उम्मीदवार जीते - राज चौहान, जेसी सुन्नार्ड, जगरूप बराड़, रवि काहलों, निक्की शर्मा, हरविंदर संधू, सुनीता धीर, रवि परमार, रिया अरोड़ा।
कंजर्वेटिव पार्टी के विजेता उम्मीदवार - मनदीप धालीवाल, होनवीर रंधावा, हरमन भंगू, जोड़ी टूर, स्टीव कूनर।
ये पंजाबी चेहरे हारे
हारने वाले प्रमुख पंजाबी उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री रचना सिंह, पूर्व विधायक जिनी सिम्स, पूर्व विधायक अमन सिंह, बलतेज सिंह ढिल्लों, तेगजोत बॉल, सिम संधू, दीपक सूरी, अवतार सिंह गिल, किरण हुंदल, धरम काजल, जग सिंह संघेरा, सैम अटवाल, कमल ग्रेवाल, सारा कूनर और मंजीत सहोता शामिल हैं।
लगातार 2 दिन बारिश के कारण वोटिंग हुई प्रभावित
दो दिन लगातार बारिश और आंधी के कारण चुनाव दौरान काफी कामकाज प्रभावित हुआ। इसे देखते हुए वोटरों को फोन से वोट डालने की परमिशन दी गई। लेकिन फिर भी 57.41 फीसदी वोट पड़े हैं, जिसके मुताबिक अब तक 98.5 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है। एनडीपी 46, कंजर्वेटिव पार्टी ने 45 सीटें और ग्रीन पार्टी ने 2 सीटें जीती हैं, लेकिन अंतिम नतीजे पोस्टल वोटों की गिनती के बाद सामने आएंगे।