आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू की एयर इंडिया के फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी के बाद कनाडा सरकार ने एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है। एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के फ्लाइट्स और उनके पैसेंजर्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस मामले को लेकर टोरंटो एयरपोर्ट पर 10 लोगों से पूछताछ भी की गई।
कनाडा के मंत्री दे चुके हैं बयान
धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा को लेकर कनाडा के परिवहन मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज ने कहा है कि 19 नवंबर को एयर इंडिया के फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी को लेकर हमारी सरकार गंभीर है। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।
दिल्ली के एयरपोर्ट को बंद करने की दी थी धमकी
पन्नू ने धमकी देते हुए 19 नवंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को बंद रखने की धमकी दी हुई है। उसने कहा है कि वह एयर इंडिया की फ्लाइट्स को उड़ने नहीं देगा। क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल वाले दिन कोई भी एयर इंडिया के प्लेन में सफर न करेय
पहले भी दे चुका कई बार धमकी
पहले भी आतंकी पन्नू ने भारत के खिलाफ कई वीडियो जारी कर अलग-अलग तरीके से टारगेट करने की बात कही है। पंजाब पुलिस की जांच में पता चला था कि पन्नू गरीब परिवारों के बच्चों को टारगेट कर अमेरिका बुलाने की लालच देकर खालिस्तानी नारे लिखवाता था। पुलिस द्वारा जालंधर से गिरफ्तार किए गए 2 आरोपियों ने यह खुलासा किया था।