पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने जालंधर नगर निगम के ऑफिस में सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग और विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान मीटिंग में विधायक रमन अरोड़ा, मोहिंदर भगत और नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मीटिंग दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अधिकारी शहर में अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत चल रहे विकास कामों की व्यक्तिगत निगरानी यकीनी बनाए ताकि इन कामों को समय पर पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार विकास प्रमुख एजंडे पर काम करती हुई लोगों को बढिया बुनियादी सुविधाएं और साफ़- सुथरा वातावरण मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।
विकास कार्यों को साथ कोई समझौत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
पिम्स रोड, जमशेर रोड सहित शहर की अन्य सड़कों के निर्माण, डा. बी.आर.अम्बेडकर पार्क बूटा मंडी में चल रहे कार्यों सहित अन्य का जायज़ा लेते कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विकास कामों की गुणवत्ता की तरफ विशेष ध्यान दिया जाए। विकास कामों के मानक को बरकरार रखने के लिए अधिकारी समय- समय पर मौकों का मुआयना भी करें। विकास कार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मानसून में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा
स्थानीय निकाय मंत्री ने मानसून सीजन के मद्देनज़र नगर निगम की तरफ से पानी की निकासी, सीवरेज की सफ़ाई, मच्छर- मक्खी की रोकथाम के लिए दवाएं आदि प्रबंधों का भी जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि सीवरेज सफ़ाई की तरफ विशेष ध्यान दिया जाए यदि कहीं कोई सीवरेज जाम की समस्या आती है तो उसे चालू करने के लिए अपेक्षित मशीनरी सहित अन्य इंतज़ाम पहले ही किए जाए।
उन्होंने कहा कि बरसात दौरान बारिश के पानी की पूरी निकासी होनी चाहिए ताकि लोगों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े। उन्होंने इस दौरान शहर चल रहे 8 सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट की कार्यगुज़ारी का भी जायज़ा लिया।
प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित करने पर भी जोर दिया
स्थानीय निकाय मंत्री ने प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को कहा कि सौ प्रतिशत प्राप्रटी टैक्स एकत्रित किया जाए और इस काम में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को इस संबंधी 1 अगस्त तक रिपोर्ट पेश करने लिए भी कहा।
अधिकारियों को तालमेल से काम करने के लिए कहा
कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान विधायकों की तरफ से अपने-अपने हलकों से संबंधित मुश्किलों को सुनते अधिकारियों को उनका प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह पूरी तनदेही और तालमेल से काम करना यकीनी बनाए। इस मौके सीनियर ‘आप’ नेता राजविन्दर कौर थियाड़ा, दिनेश ढल्ल, अतिरिक्त कमिश्नर नगर निगम अमरजीत बैंस, ज्वाईंट कमिश्नर पुनीत शर्मा भी मौजूद थे।