संगरूर में बनी जहरीली शराब से 21 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले को लेकर आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान दिल्ली से सीधा संगरूर पहुंचे हैं। उन्होंने इस दौरान पीड़ित परिवारों के साथ मुलाकात की और उनका हाल जाना। सीएम मान के साथ वित्तमंत्री हरपाल चीमा भी मौजूद रहे।
पीड़ित परिवारों को दी जाएगी मदद
सीएम मान ने पीड़ित परिवारों काे आश्वासन दिया है कि प्रशासन द्वारा मामले की पूरी जांच की जा रही है। सरकार की तरफ से पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद मदद की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान लोगों ने इलाके में बिक रहे नशे का मुद्दा उठाया। जिस पर भगवंत मान ने कहा कि उन्हें लोगों ने बताया है। कल तक नशा तस्करों को पकड़ लिया जाएगा।
संगरुर में हुई सबसे ज्यादा मौत
आपको बता दें कि जहरीली शराब के कारण संगरूर में सबसे अधिक मौते हुई हैं। मरने वाले 21 में से 19 लोग यहीं से हैं। अन्य दो पटियाला जिले के हैं। मंगलवार रात शुरू हुआ मौतों का सिलसिला शनिवार तक जारी रहा। 23 के आसपास लोग अभी भी संगरूर और पटियाला के अस्पतालों में भर्ती हैं।