पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब पुलिस पर मिशन रिफार्म लागू करने जा रहे हैं। नए मिशन के तहत पुलिस कर्मचारियों के लिए सख्त आदेश जारी किए गए हैं। अगर पुलिस कर्मी नशे के साथ पकड़ा जाता है तो उसे तुरंत बर्खास्त होगा। एक हफ्ते में आरोपी की प्रॉपर्टी अटैच की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस में 10 हजार नई भर्तियां करने का भी ऐलान किया है।
DGP को दिए पुलिस में ट्रांसफर के आदेश
CM मान ने डीजीपी को बड़े लेवल पर तबादले करने के आदेश दिए हैं। सिपाही से लेकर ऊपर तक तबादले किए जाएंगे। मुंशी, थानेदार व हवलदार के तबादले करने के आदेश जारी किए हैं। गैंगस्टरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई जाएगी। करप्शन के खिलाफ जिस तरह की शिकायत आती है चाहे कोई भी बड़ा अधिकारी हो बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब पर लगे कलंक को धोकर रहेंगे।
मिशन के तहत पुलिस काम करेगी, कमिशन पर नहीं
CM ने पुलिस मुलाजिमों को साफ किया है कि अब उन्हें काम करना होगा। अगर काम नहीं करना चाहते है तो उनकी ट्रांसफर कर देंगे। उन्हें चंडीगढ़ में किसी दफ्तर में पोस्टिंग दे देंगे। उन्होंने साफ किया है कि पुलिस को मिशन के तहत काम करना है, कमीशन पर अब काम नहीं होगा।
गैगस्टरों व तस्करों पर होगी सख्त कार्रवाई
CM मान ने कहा कि अब गैंगस्टर, आतंकी व तस्कर इकट्ठे हो गए। दुश्मन देश से पहले ड्रोन में नशा आता था, अब हथियार और दस से 15 लाख रुपये तक आ रहे हैं। लेकिन अब पुलिस इन पर सख्त कार्रवाई करेगी। नशा गुजरात से आता है, बदनाम पंजाब किया जा रहा है। पंजाब इसका मुकाबला कर रहा है।