पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की स्पीच की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिससे छेड़छाड़ की गई है। वीडियो कुछ दिन पहले का है, जब सीएम मान ने गन्ना किसानों के साथ मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात की थी। सीएम भगवंत मान की वीडियो पर लिखा हुआ है कि पी रखी है या नहीं। क्योंकि वीडियो में वह काफी धीमी रफ्तार से बोल रहे हैं।
जांच में वीडियो डॉक्टर्ड निकली
जब खबरिस्तान की टीम ने वीडियो की जांच की तो पाया गया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। वीडियो को एडिट कर सीएम भगवंत मान की आवाज की स्पीड को धीमा किया गया है, जिससे सुनने वाले को लगता है कि सीएम ठीक तरीके से नहीं बोल रहे हैं।
इसके अलावा वीडियो को मिरर भी किया गया है। सीएम भगवंत मान की पगड़ी और पीछे खड़े डीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला की टोपी उल्टी दिखाई देती है। अर्पित शुक्ला की नेम प्लेट न पढ़ी जाए उस पर ईमोजी के साथ PKPK लिखा हुआ है।
यूजर शेयर कर चुका है ऐसी कई वीडियो
जांच करते हमने वीडियो शेयर करने वाले यूजर की आईडी का भी पता लगाया। ये वीडियो @baljitsingh9468 नाम के यूजर ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फिर इस वीडियो को कई लोगों ने एक्स पर शेयर किया है।
जब हमने बलजीत सिंह का इंस्टा अकाउंट चेक किया तो पाया कि वह पहले भी कई इस तरह के कई वीडियो शेयर कर चुके हैं। जिसमें बब्बू मान जैसे सिंगरों की वीडियो से भी छेड़छाड़ की गई है।